Nawazuddin Siddiqui's wife Aaliya Siddiqui sends Divorce Notice. Nawazuddin Siddiqui's wife Aaliya Siddiqui has sent the actor a legal notice demanding a divorce & maintenance from him over issues in their married life. Recently in an interview Aaliya's lawyer said that the legal notice was sent to Nawazuddin on May 7 through email and WhatsApp, but his response is still awaited.
मशहूर एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपनी फिल्मों और एक्टिंग के लिए खूब जाने जाते हैं. लेकिन हाल ही में उनसे जुड़ी एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. उनकी पत्नी आलिया सिद्दीकी ने उन्हें तलाक का कानूनी नोटिस भेजकर गुजारा भत्ता और तलाक मांगा है. आलिया के वकील ने बताया कि कोरोना वायरस महामारी के दौरान स्पीड पोस्ट की सुविधा उपलब्ध नहीं होने के कारण नवाजुद्दीन को ये नोटिस ई-मेल और व्हाट्सऐप के जरिए 7 मई को भेजा गया.
#NawazuddinSiddiqui #AaliyaSiddiqui #NawazuddinSiddiquiDivorce